बरई माता मंदिर
केशरीपूरा के बाहरी छोर पर कटक्या नदी के तट पर स्थित यह मंदिर समस्त नगर वासियों की आस्था एवं मन्नतो का प्रमुख केंद्र है। नगर के वरिष्ट लोग बताते है कि सांवेर स्थित चामुंडा माता की बड़ी बहन का यह स्थल होने से इसे बरई (बड़ी) माता मंदिर के नाम से जाना जाता है । छोटी से मंदिरी में स्थित इस 2.5 फूट ऊँची तेज़स्वी प्रतिमा पर सिंदूर का चोला चढ़ता है। प्रतिमा के समीप ही त्रिशूल लगा है। इस स्थान पर नवरात्री पर्व पर विशेष आयोजन होते है।

Comments

Popular posts from this blog