बड़े हनुमान मंदिर

सांवेर के इस प्राचीन मंदिर की स्थापना छत्रपति शिवाजी के गुरु स्वामी समर्थ रामदासजी के कर कमलो द्वारा की गई थी। उन्होंने लगभग 450 वर्ष पूर्व अपने भ्रमण काल में पूर्ण भारत में 101 स्थानों पर अनेको मंदिरों की स्थापना की । इन्ही में से एक प्रतिमा यह भी है। इस अद्वितीय एवं चमत्कारी प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 5.5 फूट एवं गोलाई लगभग 3 फूट है । वीर बजरंगी के इस मंदिर को पुराने लोग "उज्जैन वाले खेडापति" के नाम से भी जानते है। मंगल एवं शनिवार को श्रद्धालुओ का यंहा ताता लगा रहता है।

Comments

Popular posts from this blog