श्री राम मंदिर केशरीपूरा
सागवान की लकड़ी पर अद्भुत नक्काशी से सुसज्जित दो मंजिला इस मंदिर में राम लक्ष्मण व् सीता की मनोहारी प्रतिमाये विराजित है । सफ़ेद संगमरमर की इन अद्भुत प्रतिमाओ की ऊँचाई लगभग 2.5 फूट है । लगभग 300 वर्ष पुराना यह मंदिर समस्त ग्रामवासियों की आस्था का केंद्र है । मंदिर लगभग 1000 वर्ग फूट में फैला हुआ है । मंदिर के सामने ही मंदिर की धर्मशाला 20000 वर्ग फूट क्षेत्र में फैली हुई है । चांदी के मुकुट से सुस्सज्जित इन प्रतिमाओ का रामनवमी व् जन्माष्टमी पर विशेष श्रृंगार कर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

Comments

Popular posts from this blog